प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, SVANidhi Yojana, स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि

PM SVANidhi Yojana 2025:- 1 जून 2020 को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की गयी। इस योजना के तहत सड़क विक्रेताओं, विशेष रूप से छोटे सड़क विक्रेताओं को 1,000 रूपए तक के ऋण की पेशकश की जा रही है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना देश के सभी छोटे, गरीब स्ट्रीट वेंडरों को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए आवेदन करने और 10,000 रुपये का ऋण प्राप्त करने की अनुमति देती है।

स्वनिधि कार्यक्रम के माध्यम से 5000000 से अधिक लोगों की सहायता करने का लक्ष्य भारत सरकार ने निर्धारित किया है। केंद्र सरकार सड़क विक्रेताओं के खातों में 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सब्सिडी जमा करेगी जो समय पर अपने PM SVANidhi Yojana ऋण का भुगतान करते हैं। यदि आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2025 के बारे में विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।  Also Read:- Kali Bai Scooty Yojana List 2025 Rajasthan Merit List & Status

SVANidhi Yojana 2025 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने देश के नागरिकों को स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत का सहयोग करने के लिए कहा था। और उन्होंने इस अभियान के तहत 30 लाख करोड़ रुपए तक की आर्थिक मदद करने की घोषणा भी की थी। इसे के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वनिधि योजना को शुरू किया।

इस योजना के अनुसार केंद्र सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सड़क पर फल और सब्जियां बेचने वाले या छोटे व्यवसाय खोलने वाले रेहड़ी-पटरी वालों को 10,000 का ऋण देगी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थियों को ऋण राशि देने से उन्हें एक वर्ष के भीतर वापस देने होंगे। केंद्र सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के कारण दूसरे राज्यों से लौट रहे श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के इरादे से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की गयी।

overview of the SVANidhi Yojana 

नामपीएम स्वनिधि योजना
आरम्भ की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
वर्ष
लाभार्थीस्ट्रीट वैंडर्स, नाई की दुकानें, जूता गांठने वाले (मोची), पान की दूकानें (पनवाड़ी)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
उद्देश्यऋण की व्यवस्था करना
लाभ10,000 रूपए का ऋण
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttp://pmSVANidhi.mohua.gov.in/

स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य

जैसे की हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोरोना वायरस महामारी ने सभी के लिए काफी कठिनाई पैदा कर दी है, जिससे देश के रेहड़ी-पटरी वालों और अन्य व्यापारियों के लिए जीवित रहना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। इसी को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने स्वनिधि योजना शुरू की। इस योजना के तहत सरकार सड़क विक्रेताओं को 7% की ब्याज दर पर पैसा उधार देगी ताकि वे व्यवसाय शुरू कर सकें। लाहिड़ी ट्रैक के निवासियों को स्वतंत्र एवं सशक्त बनाना इस योजना का मुख्य उदेश्य है। स्वनिधि योजना से मिलने वाले ऋण से गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आएगा। 

स्वनिधि योजना के लाभ

  • देश के निवासियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए, स्वनिधि योजना के तहत उन्हें 10,000 रुपये का ऋण प्रदान किया जायेगा। जिससे वह अपने व्यवसाय की शुरुआत क्र सके। 
  • इस योजना के तहत देश के घुमावदार राजमार्गों पर सामान बेचने वाले नागरिकों को लाभ होगा।
  • अब तक 50 लाख से अधिक व्यक्तियों को PM SVANidhi Yojana का लाभ मिल चुका है।
  • स्वनिधि योजना का ऋण निर्धारित एक वर्ष की समय सीमा से पहले चुकाने पर 7% वार्षिक ब्याज सब्सिडी दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत रेल लाइनों के किनारे रहने वाले लोग स्वतंत्र और सशक्त बनेंगे।
  • स्वनिधि योजना के तहत खाते की कुल शेष राशि तीन बार या हर तीन महीने में एक बार वितरित की जाएगी।
  • इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च हो गई है।

Svanidhi Yojana Statistics

Number of LoR application received11,43,547
Number of LoR applications approved8,42,107
Number of LoR applications rejected34, 422
Average days to sanction24
Average age of the applicant in years40
Total applications28,45,870
Sanctioned15,26,313
Disbursed10,07,536
Number of branches onboarded1,46,966
Sanctioned amountRs 1,521.56 crore
Disbursed amountRs 989.37 crore
Number of SVs accepting digital payment10,07,536
Total cashback paid to SVsRs 56,050
Total interest subsidy paidRs 0

पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप की विशेषताएं

  • आवेदकों का ई-केवाईसी
  • ऋण आवेदनों का प्रसंस्करण
  • सर्वेक्षण के आंकड़ों में विक्रेता की खोज
  • वास्तविक समय में निगरानी

स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थी 

  • नाई की दुकानें
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • पान की दूकानें (पनवाड़ी)
  • कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
  • सब्जियां बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
  • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर उत्पाद
  • कौन देगा लोन
  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • सहकारी बैंक
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां
  • माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूंशंस और एसएचजी बैंक

PM SVANidhi Yojana पात्रता मानदंड

  • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
  • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर उत्पाद
  • नाई की दुकानें
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • पान की दूकानें (पनवाड़ी)
  • कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
  • सब्जियां बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana भारत में सभी सड़क विक्रेताओं को प्रोत्साहन प्रदान करती है, लेकिन इन लाभों का उपयोग करने के लिए उन्हें आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम हितधारकों और आईईसी गतिविधियों की क्षमता निर्माण देश भर में जून में शुरू किया जाएगा और जुलाई में ऋण उपलब्ध कराया जाना शुरू हो जाएगा। प्रारंभिक कार्यशील पूंजी के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए, आप बैंकों में ऑफ़लाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।
SVANidhi Yojana 2025
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Planning to APPLY for Loan? के अंदर सभी बिंदुओं को ध्यान से पढ़ने के बाद view more के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। आपको इस पेज पर डाउनलोड फॉर्म देखें विकल्प लिंक का चयन करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ में पीएम स्वनिधि योजना आवेदन पत्र दिखाई देगा। इसके बाद इस पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा और फिर प्रिंट करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें। फिर आवेदन पत्र और आवश्यक सहायक दस्तावेज अटैच करें और संस्थान में जमा करना होगा। 

हेल्पलाइन नंबर 

  • सर्वप्रथम आपको स्वनिधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Contact Us के ऑप्शन का चयन करना होगा। तथा आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • उसके बाद आपको पेमेंट अग्ग्रेगेटर के ऑप्शन का चयन करना होगा। और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस प्रकार आपको कांटेक्ट से संबंन्धित सभी जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top